Blackmail
Representational Pic

    नागपुर. युवती को फेसबुक पर युवक के साथ चैटिंग करना महंगा पड़ा. आरोपी युवक ने फेसबुक पर चैटिंग के दौरान पीड़िता को ब्लैकमेल कर शारीरिक सुख की मांग कर उसका विनयभंग किया. यह घटना जलालखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में उजागर हुई.

    जानकारी के अनुसार 17 से 23 जनवरी के बीच फरियादी 30 वर्षीय पीड़िता के फेसबुक अकाउंट पर आरोपी फेसबुक परी कुमेरिया इस नाम से फेसबुक अकाउंट धारक ने दोस्ती की. इसके बाद दोनों में चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. पहले तो दोनों के बीच अच्छे संवाद होने लगे, लेकिन बाद में आरोपी अपनी हदें पार करने लगा. आरोपी ने पीड़िता के फेसबुक अकाउंट पर अश्लील शब्दों में मैसेज कर पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की और बार-बार अश्लील मैसेज कर उसका पीछा कर पीड़िता का विनयभंग किया.

    इसके बाद पीड़िता ने घटित घटना के बारे में जलालखेड़ा पुलिस थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354 (अ), 354 (ड) भादवि सहधारा 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया. आरोपी फरार बताया जा रहा है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक जयपालसिंह गिरासे द्वारा की जा रही है.