Afghanistan
FILE- PHOTO

  • कोई क्षति नहीं, SLR से हो गया फायर

नागपुर. गत रात जरीपटका थाने में कांस्टेबल के हाथों गलती से एसएलआर बंदूक से फायर हो गया. गनीमत रही कि बंदूक की नली छत की ओर थी जिससे निकली गोली से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. हालांकि गोली चलने की आवाज से थाने और आसपास के परिसर में कुछ देर के लिए दहशत जरूर मच गई. उधर, सूचना मिलते ही सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी थाने पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार, सचिन बडोले (30) नामक पुलिसकर्मी जरीपटका थाने में तैनात है. गुरुवार रात लॉकअप रूम के बाहर उसकी गार्ड ड्यूटी लगी थी. देर रात करीब 1 बजे सचिन बैठे-बैठे ही अपनी लोडेड राइफल को उठाकर साइड में रख रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब जाने के कारण फायर हो गया और गोली ऊपर छत पर जाकर लगी. फायरिंग होने के कारण कुछ देर के लिए थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई. घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई.

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने सीसीटीवी रिकॉर्डिंग जांची तो पूरी घटना का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की है. जल्द ही रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाएगी. गनीमत रही कि घटना के समय थाने में गिने-चुने लोग ही मौजूद थे. अगर यही हादसा दिन के समय होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.