rtmnu

Loading

नागपुर. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विवि के रोजगार व प्रशिक्षण विभाग की ओर से दो दिनों तक कैम्पस इंटरव्यू ड्राइव चलाया गया. इसमें 133 छात्रों का सिलेक्शन किया गया. हेक्सावेयर कंपनी में ४० तथा टेली परफॉर्मेन्स कंपनी में ९3 छात्रों का सिलेक्शन हुआ. दोनों कंपनियों के ड्राइव में विवि के अनेक छात्रों ने लिया था.

विवि के शताब्दी महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में अधिकाधिक विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु उपकुलपति सुभाष चौधरी के मार्गदर्शन में रोजगार मेला आयोजित किया गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया. मिहान स्थित हेक्सावेयर कंपनी द्वारा एक्जिक्यूटिव व सीनियर एक्जिक्यूटिव पद के लिए सोमवार को इंटरव्यू लिये गये. इंटरव्यू के लिए १४० विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें कंपनी ने ४० विद्यार्थियों का चयन किया. वहीं ४ छात्रों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.

कंपनी के एचआर हेड देवेंद्र यादव, एचआर मैनेजर स्वरूचि डंबारे व अमिता जेठानी ने इंटरव्यू सेशन किया. चयनित विद्यार्थियों को 1 लाख से लेकर ४ लाख तक का वार्षिक पैकेज दिया गया है. टेलीपरफॉर्मेन्स कंपनी ने सोमवार और मंगलवार को इंटरव्यू लिये. पहले दिन कस्टमर सर्विस असोसिएट्स पद के लिए १५० तथा दूसरे दिन ७० विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. कंपनी ने ९3 छात्रों का चयन किया. सभी को वार्षिक १.८ से ४ लाख रुपये तक का पैकेज दिया गया है. टेलीपरफॉर्मेन्स कंपनी ने इंटरव्यू के लिए बस तैयार की थी. कंपनी के एचआर मैनेजर दीक्षीता पटेल व अभिषेक जोशी ने इंटरव्यू लिये. 

दीक्षांत सभागृह में आयोजित इंटरव्यू में उपकुलपति सुभाष चौधरी, प्र-उपकुलपति संजय दुधे ने भेंट दी. रोजगार व प्रशिक्षण अधिकारी भूषण महाजन उपस्थित थे. इस दौरान उपकुलपति और प्र-उपकुलपति ने चयनित विद्यार्थियों से संवाद भी साधा.