File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. रेलवे और डाक विभाग के संयुक्त उपक्रम गति शक्ति एक्सप्रेस कार्गो पार्सल सेवा गुरुवार को ट्रेन नंबर 12290 दुरंतो एक्सप्रेस में नागपुर और मुंबई के बीच शुरू की गई. इस सेवा में विभिन्न प्रकार के पार्सल डाक विभाग द्वारा बुक और वितरित किए जाते हैं और रेल विभाग द्वारा परिवहन किए जाते हैं.

    ग्राहकों को डोर स्टेप बुकिंग और डोर स्टेप डिलीवरी मिलेगी. यह सेवा विशेष रूप से ई-कॉमर्स कंपनियों, फार्मा कंपनियों, रेडीमेड कपड़ा कारखानों, इंजीनियरिंग सामान के निर्माताओं, मोटर वाहनों के पुर्जों, उपभोक्ता उत्पादों आदि के लिए फायदेमंद होगी. इस सेवा का मुख्य आकर्षण सामग्री को सुरक्षित रूप से संभालने के लिए ढंके हुए और सील बंद बक्से के माध्यम से पेलेटाइजेशन और परिवहन है.

    इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक पीएस खैरकर, अपर मंडल रेल प्रबंधक रुपेश चांदेकर, सीनियर डीसीएम कृष्णनाथ पाटिल, नागपुर रीजन की पोस्ट मास्टर जनरल शोभा मधाले, एमबी गजभिए आदि उपस्थित थे.