Chain Snatching
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    नागपुर. अजनी थाना क्षेत्र में एक अपराधी ने महिला दूकानदार का हार झपट लिया. आधा हार महिला के पास रह गया और आधा आरोपी लेकर फरार हो गया. 12 घंटे के भीतर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके 2 साथी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गए. बताया जाता है कि वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पहले दुपहिया वाहन चोर किया था. पकड़े गए आरोपियों में आकाश राजेंद्र गुड़दे (30), दिनेश पन्नालाल मानकर (38) और सुरेंद्र अजाबराव थोरात (27) का समावेश है.

    पुलिस ने अंबानगर निवासी नंदा चंद्रशेखर गुमगांवकर (45) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. नंदा और उनके पति सुयोगनगर बगीचे के समीप मदर डेयरी डेली नीड्स चलाते हैं. सुबह 10.30 बजे के दौरान काले रंग की मोपेड पर सवार आकाश उनकी दूकान पर आया. पहले छाछ और दूध का पैकेट मांगा. नंदा ने उसे सामान दे दिया. इसके बाद बटर का पैकेट देने को कहा. नंदा बटर निकालने के लिए मुड़ ही रही थीं कि उसने उनके गले के सोने के हार पर झपटा मारा. नंदा ने अपना हार कसकर पकड़ लिया और शोर मचाने लगी. पकड़े जाने के डर से आरोपी दुपहिया वाहन पर बैठकर भाग निकला. आधा हार नंदा के पास रह गया, जबकि 9 ग्राम का हिस्सा आरोपी लेकर भाग गया.

    10 दिन पहले चोरी किया था वाहन

    अजनी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच का यूनिट-4 भी जांच में जुटा था. 12 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी का पता-ठिकाना ढूंढ निकाला और गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि घटनास्थल पर आकाश के साथ सुरेंद्र भी मौजूद था. लूट का माल दिनेश को बेचने के लिए दिया था. तीनों बराबर हिस्सा बांटने वाले थे. पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जिस वाहन पर आरोपियों ने लूट को अंजाम दिया वह 10 दिन पहले सुयोगनगर परिसर से ही चोरी किया था.

    आरोपी कई वर्षों से दिल्ली में रह रहे थे. कुछ समय पहले शताब्दीनगर इलाके में किराये का मकान लिया. संदेह है कि दिल्ली में भी उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं. इंस्पेक्टर गणेश जामदार, एपीआई ओमप्रकाश सोनटक्के, नीलेश वाघमारे, जितेंद्र ठाकुर, पीएसआई निरंजना उमाले, हेड कांस्टेबल सुनील ठवकर, रवींद्र पानबुड़े, बबन राऊत, सतीश ठाकरे, नीलेश ढोणे, बजरंग, सचिन तुमसरे, युवानंद कड़ू, स्वप्निल अमृतकर, विलास, संदीप मावलकर, महेश काटवले, श्रीकांत मारवाड़े और पुरुषोत्तम ने कार्रवाई की.