Weather Update, Maharashtra Rain
फ़ाइल फोटो

Loading

नागपुर. अगर मौसम विभाग का अनुमान सही निकला तो इस बार होली में बारिश हो सकती है. विभाग ने संभावना जताई है कि 5 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 7 और 8 मार्च को भी बदराये मौसम के साथ ही कुछ स्थानों पर बादल बरस सकते हैं.

गुरुवार को भी दिन में गर्मी और रात में राहतभरा मौसम रहा. विभाग ने सिटी का अधिकतम तापमान 35.7 डिसे दर्ज किया जो औसत से 1.2 डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 18.4 डिसे दर्ज हुआ जो औसत से 0.7 डिग्री अधिक रहा. दोपहर को तेज धूप के चलते चुभती गर्मी महसूस होने लगी है. लोगों ने अपने घरों में कूलर लगाने शुरू कर दिये हैं.

विभाग ने संभावना जताई है कि आगामी 2 दिन यानी 3 व 4 मार्च को सिटी का मौसम आंशिक बदली वाला बना रहेगा. 5 को हल्की बारिश हो सकती है. 6 मार्च को तेज हवाओं के साथ बादल गरजेंगे. 7 व 8 मार्च को बदराया मौसम बना रहेगा और बारिश भी हो सकती है.