Fraud
फ़ाइल फोटो

Loading

नागपुर. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक ठग ने युवक को चूना लगा दिया. पांचपावली पुलिस ने लष्करीबाग निवासी आनंद गणेशलाल लवनकर (38) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. आरोपी ठक्करग्राम निवासी जगदीश उर्फ पापा रमेश करिहार (46) बताया गया. जगदीश और आनंद का पुराना परिचय था. आरोपी ने आनंद के छोटे भाई को समाज कल्याण विभाग में चपरासी या आरोग्य विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया. समय-समय पर संबंधित विभाग के लोगों को घूस देने के लिए उनसे 1.81 लाख रुपये लिए. कई महीने बीत जाने के बावजूद नौकरी नहीं मिली. जांच पड़ताल करने पर जगदीश द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का पता चला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जगदीश की तलाश शुरू कर दी है.