fraud
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. कोराडी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप के कैशियर के साथ 2 लोगों ने धोखाधड़ी की. पुलिस ने राजेश्वरनगर निवासी सनत सुमेश्वर चतुर्वेदी (62) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. सनत कोराडी रोड पर स्थित भारत पेट्रोल पंप में कैशियर है.

    शुक्रवार की शाम 7.30 बजे के दौरान 30 से 35 वर्षीय 2 आरोपी कैशियर रूम में आए. 1 आरोपी ने सनत को बताया कि वह परिचित राजेश दातार का बेटा है. पिता ने उसे चिल्लर नोट के बदले 500 रुपये के बंडल लेने के लिए भेजा है. सनत ने उन्हें अटेंडेंट विनीत चतुर्वेदी के पास भेज दिया.

    कुछ देर बाद 1 युवक दोबारा कैशियर रूम में आया और अटेंडेंट को 1 लाख रुपये गिनकर देने की जानकारी दी. सनत ने उन्हें 1 लाख रुपये दे दिए. कुछ देर बाद विनीत से पूछताछ करने पर धोखाधड़ी का पता चला. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फुटेज की जांच शुरू कर दी है.