fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. नौकरी दिलाने के नाम पर दो लोगों ने 1 युवक को चूना लगा दिया. इमामवाड़ा पुलिस ने बोरकरनगर, बारासिग्नल निवासी राकेश धनराज तांबे (40) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. बीते वर्ष जनवरी महीने में राकेश के ईमेल पर 1 मेल आया था, जिसमें एयरपोर्ट पर रिक्रूटमेंट होने की जानकारी दी गई.

    इस जानकारी के आधार पर राकेश ने ऑनलाइन एप्लिकेशन दी थी. इसके बाद नेहा और अमरदीप नामक व्यक्ति ने उसे फोन किया. एयरलाइन कंपनी के कर्मचारी होने की जानकारी दी.

    रिक्रूटमेंट के लिए इंटरव्यू, वेरिफिकेशन और प्रोसेस के नाम पर आरोपियों ने राकेश को ऑनलाइन रकम भेजने को कहा. राकेश ने समय-समय आरोपियों द्वारा दिए गए बैंक खाते में 1.72 लाख रुपये जमा करवा दिए. इसके बाद आरोपियों ने उससे संपर्क तोड़ दिया. ठगे जाने का पता चलने पर राकेश ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.