Nylon Manja
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. प्रतिबंध के बावजूद शहर में कुछ लोग चायनीज मांजा खरीदने और बेचने की तैयारी में हैं. ऐसे में पुलिस ने कड़ी नजर बनाये रखी है. इसी बीच क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तहसील थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के घर से 34,800 रुपये का चायनीज मांजा जब्त किया. आरोपी का नाम गोलीबार चौक निवासी लोकेश बारापात्रे बताया गया.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों से क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली कि लोकेश ने अपने घर में बड़ी मात्रा में चायनीज मांजा जमा करके रखा है ताकि इसे महंगे दामों में बेचा जा सके. शाम करीब 5.45 बजे क्राइम ब्रांच लोकेश के घर पहुंची और तलाशी ली. इस दौरान एक बड़े बाक्स में चायनीज मांजे की 58 चकरियां मिलीं. हर चकरी की कीमत 600 रुपये बताई गई. इस प्रकार कुल 34,800 रुपये का मांजा मिला. तुरंत सारा माल जब्त कर लोकेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

    यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, अपर पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी, डीसीपी पंडित के मार्गदर्शन में एपीआई पवन मोरे, विजय श्रीवास, श्याम अंगथुलेवार, दशरथ मिश्रा, सतीश पांडे, मंगेश मडावी, वर्षा हटवार, विशाल रोकडे आदि द्वारा पूरी की गई.