Cold stress is increasing gradually
File Photo

  • और उतरा पारा
  • 8.4 डिसे रहा न्यूनतम तापमान

Loading

नागपुर. सिटी को अब ठंड जकड़ने लगी है. लगातार दूसरे दिन भी ठंड अपने शबाब पर रही. दिन में लोगों को जैकेट-स्वेटर में देखा गया. संडे को अचानक तापमान गिरकर 8.6 डिग्री पर आ गया था. ठंडी हवाओं का तड़का सर्दी को और बढ़ा रहा था. दूसरे दिन सोमवार को भी वैसा ही मौसम बना रहा. न्यूनतम तापमान हल्की से गिरावट और दर्ज की गई. मौसम विभाग ने सोमवार को सिटी का न्यूनतम तापमान 8.4 डिसे दर्ज किया जो औसत से 4.3 डिग्री कम रहा. वहीं अधिकतम तापमान 29.0 डिसे दर्ज किया गया. मौसम के जानकारों की मानें तो अब ठंड लगातार बढ़ती जाएगी. महीने के अंत तक पारा 6-7 डिसे तक भी उतर सकता है.

साफ मौसम बढ़ाएगी ठंड

कुछ दिनों पूर्व तक बदली भरा मौसम होने के चलते ठंड गायब सी थी. न्यूनतम तापमान 13 से 18 डिसे तक दर्ज हो रहा था. मौसम खुलने के बाद अब अचानक ही पारा गिर गया है. विभाग ने 27 दिसंबर तक सिटी का मौसम खुला रहने की संभावना जताई है. खुला मौसम ठंड और बढ़ाएगी. विभाग ने आगामी सप्ताह भर न्यूनतम तापमान 9 से 13 डिसे और अधिकतम तापमान 29-30 डिसे तक बना रहने की संभावना जताई है.