
नागपुर. लकड़गंज थाना क्षेत्र में चोरों ने 1 घर में सेंध लगाकर 1.20 लाख रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने झूलेलाल लेआउट, चिखली निवासी मीर इरफान अली मेहमूद अली (32) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. इरफान मंगलवार की दोपहर 1.30 बजे के दौरान घर पर ताला लगाकर अपने परिवार के साथ मोरफाटा स्थित दर्गाह के दर्शन करने गए थे.
इसी बीच चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया. बेडरूम में रखी अलमारी से सोने-चांदी के कुछ आभूषण और नकद 1 लाख रुपये चोरी कर लिए. रात 9.30 बजे के दौरान इरफान घर लौटे तो चोरी का पता चला. उन्होंने घटना की जानकारी लकड़गंज पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.