Corona Free
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना का संक्रमण सतत रूप से जारी है. भले ही टेस्टिंग की गति धीमी पड़ गई है, लेकिन इस तुलना में पॉजिटिव मरीज अधिक मिल रहे हैं. अब तक 5,000 से अधिक जांच होने पर 300 पॉजिटिव मरीज मिलते थे, लेकिन सोमवार को 3,272 लोगों की जांच किये जाने पर 335 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से अधिकांश बिना लक्षण वाले आ रहे हैं. जबकि जिनकी मौत हो रही है, उन्हें पहले से विविध बीमारियों ने घेर रखा था. इस बीच एक ही दिन 576 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई.

इन दिनों प्रशासन द्वारा टेस्टिंग की गति पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है.पहले 5,000 से अधिक लोगों की टेस्टिंग की जा रही थी. इस वजह से पॉजिटिव मरीज भी बढ़ रहे थे. लेकिन इन दिनों कम लोगों की जांच में भी पॉजिटिव अधिक आ रहे हैं. सोमवार को 335 संक्रमित मरीज मिले. इसके साथ ही अब तक जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,22,649 हो गई है. वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक 3,907 मरीजों की जान वाइरस ने ली है.

अब 3,816 एक्टिव केस

सोमवार को 576 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. इस तरह अब तक कुल 1,14,926 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. फिलहाल जिले में एक्टिव केस 3,816 है. इनमें बिना लक्षण वाले मरीज होम आइसोलेशन में उपचार कर रहे हैं. वहीं गंभीर मरीजों को विविध अस्पतालों में भर्ती किया गया है. अब तक जिले में रिकवरी रेट 93.70 फीसदी पर पहुंच गया है. अब तक जिले में कुल 9,15,910 लोगों की जांच पूरी हो चुकी है. प्रशासन की ओर से बताया जा रहा है कि लोग जांच के लिए आगे नहीं आने की वजह से ही जांच कम हो रही है. हालांकि, शासकीय स्तर पर नियमित रूप से जांच जारी है. लेकिन निजी तौर पर होने वाली जांच में कुछ गड़बड़ी नजर आ रही है.