
- 194 पॉजिटिव मिले
- 132 सिटी में
- 942 एक्टिव केसेस
नागपुर. जिले में एक ओर जहां बारिश और बाढ़ कहर बरपा रही है वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते आकड़े भी सतर्कता की ओर इशारा कर रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में 194 संक्रमित मिले. इनमें सबसे अधिक 132 सिटी के हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसेस भी बढ़ गये हैं.
कोरोना अब तेजी से पैर पसार रहा है. हालांकि अब तक गंभीर मरीज नहीं मिले हैं लेकिन धीरे-धीरे स्थिति बिगड़ने में देर नहीं लगेगी. अब अस्पतालों में भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है. सबसे अधिक मरीज मेडिकल में भर्ती हैं. निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में 2267 नमूनों की जांच की गई. इनमें 194 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.
फिलहाल 942 एक्टिव केसेस हैं. इनमें 919 लोग होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे हैं. इस बीच 115 लोग कोरोना से मुक्त भी हुये. डॉक्टरों का कहना है कि बारिश की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है. होम आइसोलेशन में रहने वाले भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इस वजह से भी संक्रमित बढ़ रहे हैं. भले ही इस बार गंभीर स्थिति नहीं बनी है लेकिन सतर्कता और सावधानी अब भी जरूरी है.