
- 19,840 को ही अब तक तीसरा डोज
नागपुर. कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते दुष्प्रभाव तथा विशेष रूप से युवा वर्ग को इससे बचाने की दृष्टि से 4 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीनेशन का अभियान शुरू किया गया. अभियान शुरू होने के 15 दिन के भीतर ही 87,000 से अधिक किशोरों को तो वैक्सीन दी गई किंतु तीसरी लहर के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवक, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 से अधिक उम्र वालों को दिए जाने वाले सुरक्षा कवच (बूस्टर डोज) की रफ्तार धीमी है. इसका हश्र यह हो रहा है कि कई स्वास्थ्य सेवक और फ्रंट लाइन वर्कर्स कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. बताया जाता है कि बूस्टर डोज के अभियान में अब तक 7,034 स्वास्थ्य सेवक, 3,834 फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 प्लस वर्ग में 8,934 को मिलाकर कुल 19,840 को तीसरा डोज दिया गया है.
35 लाख के पार वैक्सीनेशन
उल्लेखनीय है कि कोरोना की त्रासदी को कम करने के लिए वैक्सीन को कारगर करार दिया गया था जिसके बाद आयु वर्ग के अनुसार चरणबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया. शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में रुचि नहीं होने के कारण अभियान धीमा रहा किंतु दूसरी लहर के उजागर हुए दुष्परिणामों के बाद इसमें तेजी आई. मनपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक सभी आयु वर्ग को मिलाकर कुल 21,16,614 को पहला डोज, 14,43,588 को दूसरा डोज और 19,840 को तीसरा डोज दिया जा चुका है. इसके अनुसार सिटी में कुल 35,80,042 डोज दिए जा चुके हैं. इसके अलावा अभी भी अधिकांश लोगों को दूसरा डोज दिया जाना बाकी है.
सभी केंद्रों पर टीकाकरण जारी
मनपा की ओर से बताया गया कि वैक्सीनेशन के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है जिससे मनपा और सरकारी मिलाकर सभी केंद्रों पर शुक्रवार को भी सुबह 10 से शाम 4 बजे तक वैक्सीनेशन अभियान जारी रहेगा. लोगों को सभी सेंटर्स पर पहला, दूसरा और तीसरा डोज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा 28 सेंटर्स पर 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोवैक्सीन का डोज दिया जाएगा. ग्लोकल मॉल में ड्राइव इन वैक्सीनेशन का अभियान जारी रहेगा. जहां सभी आयु वर्ग को वैक्सीन मिलने की जानकारी डॉ. संजय चिलकर ने दी.
इस तरह से हुआ अभियान
पहला डोज
स्वास्थ्य सेवक 49,669
फ्रंट लाइन वर्कर 56,968
15 प्लस आयु वर्ग 87,113
18 प्लस आयु वर्ग 11,64,224
45 प्लस आयु वर्ग 3,75,177
45 प्लस कोमोरबिड 1,07,607
60 प्लस सभी लोग 2,75,836
दूसरा डोज :-
स्वास्थ्य सेवक 30,545
फ्रंट लाइन वर्कर 39,388
18 प्लस आयु वर्ग 7,59,447
45 प्लस आयु वर्ग 3,49,906
45 प्लस कोमोरबिड 49,326
60 प्लस सभी लोग 2,14,976
तीसरा डोज :-
स्वास्थ्य सेवक 7,034
फ्रंट लाइन वर्कर 3,872
60 प्लस सभी लोग 8,934