corona
File Photo

Loading

नागपुर. कोरोना को लेकर एक बार फिर सतर्कता और सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ने लगी है. हर दिन बढ़ते आंकड़े भी डराने लगे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर जिले में 22 पॉजिटिव मिले. इनमें सिटी में 15 लोगों का समावेश है. लंबे अंतराल के बाद कोरोना की जिले में संख्या बढ़ती जा रही है. एक ही दिन में इतनी अधिक संख्या में पॉजिटिव मिलने से प्रशासन अलर्ट हो गया है.

कुल मरीजों में ग्रामीण के 6 व जिले से बाहर के 1 मरीज का समावेश है. इससे पहले रविवार को एक दिन में 10 पॉजिटिव आये थे. पिछले 7 महीने के भीतर जिले में बाधितों की संख्या 118 तक पहुंच गई है. जिले में 242 नमूनों के टेस्ट किये गये. फिलहाल जिले में कुल एक्टिव केस 72 हैं जबकि 53 लोग होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं.

डाक्टरों का कहना है कि इस बार कोरोना का नया वायरस बीमार जरूर कर रहा है लेकिन खतरनाक नहीं है. इससे बचने के लिए मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य है. भीड़ वाली जगह पर जाने से टाला जाना चाहिए. मामूली लक्षण दिखाई देने पर डॉक्टर की सलाह आवश्यक है.