One more death from Kovid-19 in Jammu and Kashmir, death toll 54

Loading

नागपुर. कोरोना पीड़ित एक और महिला की मौत हो गई जिसे मिलाकर अब तक सिटी में इस महामारी के 25 शिकार हो चुके हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 22 और पाजिटिव पाए गए हैं. अब सिटी में कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़कर 1473 हो गई है. वहीं स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या भी 1197 हो गई है.

रविवार को एक 22 वर्षीय युवक की मौत के दूसरे ही दिन मानकापुर की रहने वाली एक 54 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वह पाजिटिव थी. महिला एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती थी जिसके स्वैब जांच पाजिटिव आई. उसे 20 जून की रात मेडिकल के कोविड वार्ड में भरती किया गया था. उसे हाई ब्लडप्रेशर भी था जिसके कारण सिर के नसों में रक्त जमा हो गया था. उसे निमोनिया भी हो गया था. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था.

100 मिले संशयित
सोमवार को भी सिटी के अलग-अलग इलाकों से 100 संशयित मिले जिनमें से 48 को कोरंटाइन सेंटरों में भेजा गया. इसके अलावा 22 की रिपोर्ट पाजिटिव आई जिसमें मेयो लैब से 8 शामिल हैं. काटोल रोड स्थित दीपकनगर में एक व मनीषनगर में एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. नीरी की प्रयोगशाला से 10 की रिपोर्ट पाजिटिव आई. जिसमें शांतिनगर के एक 10 वर्षीय बच्चे का भी समावेश है. एम्स के लैब से 3 और मेडिकल से 1 की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई. 

37 की हुई छुट्टी
कोरोना से ठीक होने वालों की भी संख्या उत्साहजनक है. सोमवार को 37 लोगों की अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वे स्वस्थ होकर घर लौटे. कोरंटाइन सेंटरों में भी संशयितो की संख्या काफी कम हो गई है. सोमवार को विविध सेंटरों में 1330 कोरंटाइन थे वहीं होम कोरंटाइन की संख्या भी घटकर 263 हो गई है. कोरंटाइन सेंटरों से 94 को घर रवाना किया गया. 

सिटी में आज की स्थिति

1473 कुल संक्रमित

22 सोमवार को पाजिटिव

25 की अब तक मौत

1197 को मिली छुट्टी

263 होम कोरंटाइन

1330 हुए कोरंटाइन