india corona update
FILE- PHOTO

    Loading

    नागपुर. कोरोना फिर अपनी रफ्तार तेज करने लगा है. रोज ही नये संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है जिससे एक बार फिर इसके तेजी से पैर पसारने की आशंका हो रही है. फिलहाल कोरोना मरीजों में लक्षण गंभीर नहीं हैं और होम क्वारंटाइन रहकर ही उपचार हो रहा है लेकिन शनिवार को करीब 5 महीनों के बाद एक संक्रमित की मौत ने प्रशासन को भी अब सतर्क कर दिया है. संडे को भी जिले में नये संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार कर गया.

    जिले में कुल 105 नये संक्रमित मिले जिसमें 80 सिटी के और 25 जिले के ग्रामीण भागों के हैं. कुल 1814 स्वैब टेस्टिंग में 105 पॉजिटिव आए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि बारिश के मौसम में सर्दी-खांसी-जुकाम के साथ ही वायरल फीवर आम है लेकिन कोरोना की जांच भी करवा लेनी चाहिए. सतर्कता बेहद जरूरी है. भीड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाएं. जिन्हें सर्दी-खांसी है वे तो अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं.

    500 के पास एक्टिव केस

    कुछ समय पहले तक जिले में एक्टिव केस दहाई के आंकड़े पर चल रहे थे. 10-20 केस ही थे लेकिन अब यह आंकड़ा 500 के पार हो गया है. संडे को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में एक्टिव केस की संख्या 515 हो गई है. इसमें 360 सिटी के और 155 ग्रामीण भागों के हैं. इनमें से 13 मरीजों का विविध अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जीएमसी में 7, किंग्सवे हॉस्पिटल में 3 भर्ती हैं. वहीं 502 संक्रमित होम क्वारंटाइन होकर उपचार करवा रहे हैं. संडे को 58 संक्रमित स्वस्थ भी हुए. जिला और मनपा प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है. 

    6 दिनों में संक्रमितों की स्थिति

    तारीख संक्रमित

    28 जून 65

    29 जून 62

    30 जून 74

    1 जुलाई 80

    2 जुलाई 95

    3 जुलाई 105