vaccine
File Photo

    Loading

    नागपुर. कोरोना महामारी की दूसरी लहर भले ही पूरी तरह नियंत्रण में हो, लेकिन वैक्सीनेशन अभियान मनपा के नियंत्रण से बाहर है. इसका ज्वलंत उदाहरण है कि मनपा के कोविशील्ड के सभी सेंटर्स बंद है. केवल कोवैक्सीन उपलब्ध होने के कारण कुछ सेंटर्स के भरोसे मनपा की ओर से वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह से कोविशील्ड वैक्सीन की किल्लत है. हालांकि वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के साथ ही हर दूसरे दिन कोविशील्ड का टोटा रहा है. लेकिन गत कुछ दिनों से कोविशील्ड का कोटा मिलना ही बंद हो गया है. जिससे 3-4 दिनों तक वैक्सीनेशन सेंटर बंद रखने के बाद अब कोवैक्सीन के भरोसे अभियान शुरू रखा गया है. 

    शुरू रहेंगे 9 सेंटर

    मनपा और सरकारी सेंटर्स मिलाकर कुल 9 सेंटर पर बुधवार को कोवैक्सीन का टीका उपलब्ध होने की जानकारी मनपा की ओर से उजागर की गई है. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय चिलकर ने कहा कि मेडिकल अस्पताल, कामठी रोड पर स्थित डॉ. बाबासाहब आम्बेडकर अस्पताल, महल रोग निदान केंद्र, दिघोरी स्थित प्रगति हाल और आयुक्त अस्पताल, एम्स, आइसोलेशन अस्पताल, गांधीनगर स्थित इंदिरा गांधी अस्पताल, पांचपावली सूतिका गृह में वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी. सभी सेंटर पर सभी वर्ग को वैक्सीन उपलब्ध होगी. 

    पहला डोज

    स्वास्थ्य सेवक 46,588

    फ्रंट लाइन वर्कर 54,499

    18 प्लस वर्ग 4,23,950

    45 प्लस वर्ग 2,03,774

    45 प्लस कोमोरबिड 92,070

    60 प्लस सभी लोग 2,03,760

    पहला डोज  कुल 10,24,641

    दूसरा डोज 

    स्वास्थ्य सेवक 28,084

    फ्रंट लाइन वर्कर 33,778

    18 प्लस वर्ग 35,802

    45 प्लस वर्ग 1,56,755

    45 प्लस कोमोरबिड 30,873

    60 प्लस सभी लोग 1,34,045

    दूसरा डोज  कुल 4,19,337