CR नागपुर: आशुतोष श्रीवास्तव बने नए सीनियर DCM

Loading

नागपुर. मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत आशुतोष श्रीवास्तव ने वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक का कार्यभार संभाला. इससे पहले वे मंडल में ही वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. भारतीय रेलवे यातायात सेवा 2006 बैच के श्रीवास्तव ने एसजीएसआईटीएस, इंदौर से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है.

रेलवे में कार्य का विशाल अनुभव रखने वाले श्रीवास्तव ने मध्य रेल नागपुर मंडल में सहायक संचालन प्रबंधक (कोयला) से शुरुआत की. इसके बाद वह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर व बिलासपुर मंडलों में वरिष्ठ पदों पर कार्यरत रहे. उन्हें रेलवे परिचालन, लॉजिस्टिक और वाणिज्यिक प्रबंधन का गहरा अनुभव है.

उन्होंने 2015 में बीजिंग (चीन) में हैवी हॉल ट्रेन ऑपरेशन के अलावा सियोल (कोरिया) 2016 में शहरी परिवहन प्रणाली का अध्ययन, 2019 में जापान में हाई स्पीड रेल (एचएसआर) प्रशिक्षण के साथ आईआईएम, लखनऊ में प्रबंधन प्रशिक्षण जैसे विभिन्न प्रशिक्षण किए हैं. गुणवत्ता पूर्ण कार्यों के लिए उन्हें वर्ष 2011 में जीएम अवार्ड जबकि 2013 में नेशनल अवार्ड भी मिल चुका है.