CR नागपुर : फिर चलेगी किसान रेल

    Loading

    नागपुर. मध्य रेल नागपुर मंडल द्वारा किसानों एवं व्यापारियों के लिए एक बार फिर किसान रेल चलाई जायेगी. इसके तहत मंडल के वरुड तथा गोधनी स्टेशन से संतरा लदान किया जायेगा. मंडल से इस वर्ष 2 किसान रेल चलाई जाने वाली हैं. पहली रेल 20 अक्टूबर को गोधनी से आदर्शनगर, दिल्ली के लिए चलेगी. इसका परिचालन हर बुधवार को किया जायेगा.

    दूसरी किसान रेल 24 अक्टूबर को वरुड से शालीमार के लिए प्रत्येक रविवार चलाई जायेगी. ये किसान रेल नियमित रूप से हफ्ते में एक दिन अपने टाइम टेबल के अनुसार चलाई जाने वाली हैं. इस किसान रेल में मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज विभाग द्वारा डायरेक्ट सब्सिडी दी जाने वाली है जो मूल भाड़े की 50 प्रतिशत रहेगी.

    इससे किसानों द्वारा रेलवे से भेजे जाने वाले संतरा परिवहन हेतु काफी कम भाड़ा लगेगा. गत वर्ष मंडल से किसान रेल में लगभग 7,000 टन संतरे का लदान किया गया था. इससे 2.5 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था. इसमें किसानों एवं व्यापारियों को 1.05 करोड़ की डायरेक्ट सब्सिडी दी गई थी. किसानों को अच्छा लाभ मिला और रेलवे को प्रोत्साहन.