Police found 'secret cavity' during raid in Mumbai's bar, 18 women were locked inside
File Photo

    नागपुर. कलमना थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट चला रही एक महिला पर क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की टीम ने छापे मारी की. उसके जाल में फंसी 3 पीड़ित युवतियों को छुड़ाकर पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गई महिला डिप्टी सिग्नल निवासी कविता आनंद बांते (50) बताई गई.

    पुलिस को जानकारी मिली थी कि कलमना के चिखली चौक परिसर में एक महिला देह व्यवसाय करती है. रोजाना पीड़ित युवतियों को बुलाती और सार्वजनिक स्थान पर ही सारा लेन-देन होता है. खबर के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से पंटर ग्राहक को भेजकर छापा मारा.

    पैसों का प्रलोभन देकर बुलाई गई 3 युवतियों को छुड़ाया गया और कविता के खिलाफ कलमना थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. इंस्पेक्टर ललिता तोड़ासे, एपीआई संतोष जाधव, कांस्टेबल राशिद शेख, भूषण झाड़े, चेतन गेडाम, समीर शेख, सुधीर तिवारी और रीना जाउरकर ने कार्रवाई को अंजाम दिया.