Burdi Market, Buldi
Burdi Market

    Loading

    नागपुर. त्योहारों के सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. बर्डी से लेकर महल, गांधीबाग, इतवारी, सराफा बाजार में सुबह से लेकर रात तक वाहनों की आवाजाही बढ़ने से रौनक तो लौट आई है लेकिन इससे यातायात की समस्या भी बढ़ने लगी है. गांधीबाग में स्थिति यह है कि दोपहर होते-होते ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन जाती है. गोलीबार चौक पर वाहनों की लंबी कतारें अगले कुछ दिनों तक देखने को मिलेंगी.

    त्योहारों का सीजन होने से सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है. इतवारी में सीमेंट सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. सराफा दूकानों के सामने वाहन खड़े करने की जगह तक नहीं है. इस हालत में ग्राहकों को अपने वाहन खड़े करने में दिक्कतें आ रही हैं.

    सबसे अधिक दिक्कतें ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा की वजह से हो रही हैं. पहले से ही सड़कें तंग हैं, उस पर यदि ऑटो की कतार लग जाए तो दिक्कतें बढ़ जाती हैं. गांधीबाग में ही यही हालात हैं. माल वाहक वाहनों की संख्या बढ़ गई है. इस वजह से अन्य वाहन चालकों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.