electrocutionTeenager gets burnt due to electric shock while flying a kite
File Photo

    Loading

    नागपुर. एमआईडीसी थाना क्षेत्र में देवी विसर्जन के दौरान निकली रैली में 14 वर्षीय एक बालक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक पीयूष केशव कावडे बताया गया. जानकारी के अनुसार, बालाजीनगर परिसर में रात करीब 10 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ. बंसीनगर परिसर के कुछ नागरिक देवी मूर्ति विसर्जन के लिए एक रैली के रूप में इकट्ठे होकर निकले थे.

    रैली में पीयूष भी लोहे के डंडे में लगा झंडा लेकर शामिल था. रैली जब बालाजीनगर परिसर से गुजर रही थी तभी रास्ते की एक तरफ बिजली के खंभे की डीपी में लोहे का डंडा छू गया. इससे पीयूष को जोरदार करंट लगा और वह बेहोश हो गया. शॉट सर्किट होने के कारण जोरदार आवाज के साथ चिनगारी निकली जिससे रैली में हड़कम्प मच गया.

    तुरंत ही पीयूष को लता मंगेशकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद बंसीनगर में मातम छा गया. पीयूष के पिता पेशे से ड्राइवर हैं. उसके घर माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई है. पूरा परिवार सदमे में है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.