cyber crime
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. अजनी थानांतर्गत क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर 1,43,675 रुपये की साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे जय गुरुदेवनगर, बेसा रोड निवासी किशोर ईश्वर बांद्रे (33) अपने घर पर थे, तब उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात युवक का कॉल आया.

    युवक ने स्वयं को क्रेडिट कार्ड कम्पनी को एग्जीक्यूटिव बताया. उसने किशोर से कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड एक्टिव नहीं है. दोबारा एक्टिव करने के लिए कुछ जरूरी डिटेल्स देनी होगी. किशोर उसके झांसे में आ गये और अपने खाते की जानकारी देते चले गये. कुछ देर बार उन्हें अपने खाते से 1,43,675 रुपये विड्राल होने का मैसेज मिला. अपने साथ हुई धोखाधड़ी की बात समझ आते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.