cyber crime
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. अजनी थानातंर्गत बिजली अपडेट करने के बहाने मोबाइल पर लिंक भेजकर वृद्ध के 2 बैंक खातों से 1,39,983 रुपये की साइबर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. पार्वतीनगर निवासी सुकुमार सुखाराम हलदर (60) को दोपहर करीब 3 बजे मोबाइल नंबर 7506854597 से वाट्सएप मैसेज मिला. मैसेज में लिखा था कि उनका बिजली बिल अपडेट नहीं है.

    अपडेशन के लिए मोबाइल नंबर 9123070845 पर एमएसईबी अधिकारी आरके मिश्रा से संपर्क करें. हलदर ने इस नंबर पर कॉल किया तो मिश्रा नाम के व्यक्ति ने उन्हें बताया कि बिल अपडेट करने के लिए उन्हें एक लिंक भेजी जा रही है. उस लिंक को ओपन करना होगा.

    कुछ ही देर में हलदर के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें लिंक एड्रेस था. जैसे ही हलदर ने लिंक पर क्लिक किया उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दोनों अकाउंट्स से कुल 1,39,983 रुपये विड्राल हो गये. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.