cyber crime
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. बिजली बिल बकाया होने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक महिला के खाते से 2.85 लाख रुपये उड़ा लिए. अंबाझरी पुलिस ने गांधीनगर निवासी वंदना ललित मूंदड़ा (51) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.

    विगत 6 जुलाई की सुबह वंदना के मोबाइल पर एक एसएमएस आया जिसमें बिजली बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटने की जानकारी दी गई थी. साथ ही संपर्क करने के लिए एक नंबर भी दिया गया था. वंदना ने उस नंबर पर कॉल किया. फोन उठाने वाले ने खुद को महावितरण कंपनी का अधिकारी बताया. उसने बिल समय पर मिलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने को कहा.

    वंदना को मई महीने का बिल नहीं मिला था, इसीलिए उन्हें आरोपी पर विश्वास हो गया. ठग ने उन्हें मोबाइल पर एनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहा. जैसे ही उन्होंने एप डाउनलोड की उनके मोबाइल की स्क्रीन आरोपी के साथ शेयर हो गई. मदद के बहाने उसने वंदना के खाते से 2.85 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.