Tremendous increase in cyber crimes during global epidemic: United Nations report

Loading

नागपुर. स्पीड पोस्ट से पासपोर्ट भेजने का झांसा देकर साइबर ठग ने एक युवक के खाते से 1 लाख रुपये उड़ा लिए. वाठोड़ा पुलिस ने महाकालकर लेआउट, खरबी निवासी हरीश धोंडबाजी झोड़े (28) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. हरीश बिल्डिंग मैप सेंक्शन करवाने का काम करते हैं. उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया था. जल्द पासपोर्ट घर पहुंचने का मैसेज भी मिला था.

इसी बीच अज्ञात आरोपी ने हरीश के मोबाइल पर संपर्क किया. स्पीड पोस्ट द्वारा कम समय में पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए भेजी गई लिंक पर 5 रुपये भेजने को कहा. हरीश ने जैसे ही लिंक ओपन की उनके खाते से 3 बार ट्रांजेक्शन हुआ और 1 लाख रुपये डेबिट हो गए. उन्होंने घटना की जानकारी बैंक और पुलिस को दी. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.