Dead Body
Representative Photo

Loading

नागपुर. कलमना के चिखली लेआउट परिसर में गुरुवार की सुबह सीवर लाइन में एक लाश पाई गई. तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. हत्या का संदेह जताया जा रहा था. शव पूरी तरह सड़ चुका है. इसलिए पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची. चिखली लेआउट परिसर में हरिओम कोल्ड स्टोरेज है. इससे लगे मैदान की सीवर लाइन चोक हो गई थी.

गटर लाइन चोक होने के कारण स्थानीय नागरिकों ने महानगर पालिका से शिकायत की थी. मनपा की टीम जांच करने पहुंची. भयानक बदबू फैली हुई थी. भीतर जांच करने पर पुरुष का शव दिखाई दिया. तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. कलमना पुलिस मौके पर पहुंची. सीवर लाइन के भीतर लाश कैसे हो सकती है, तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं.

डीसीपी मुम्मका सुदर्शन भी मौके पर पहुंचे. शव बुरी तरह सड़ चुका था. इसीलिए शव की पहचान नहीं हो पायी. पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेज दिया गया. डॉक्टरों का अनुमान है कि शव को नाली में पड़े 12 दिन से ज्यादा हो गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मृत्यु का असली कारण पता चलेगा. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया.