
नागपुर. यशोधरा नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे युवक को उसके ही रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घायल युवक का नाम विश्वशांति नगर निवासी मोगली उर्फ विप्लव विनोद घोडेस्वार (30) है. आरोपियों के नाम वसंत कन्हैयालाल पटले (47), नीलेश वसंत पटले (19) और सन्नी अंबालाल नागदीवे (22) बताये गये. सभी विश्वशांति नगर निवासी हैं.
शाम करीब 6 बजे मोगली ने शराब के नशे में अपने ही घर के सामने रहने वाले नीलेश पटले को बात करने के लिए बुलाया. उसने नीलेश से कहा कि उसे बात करनी है, इसलिए मेरे घर आ. नीलेश के पिता ने उसे जाने से रोका. मोगली इसी बात पर नाराज हो गया और गाली-गलौज शुरू कर दी. पहले तीनों आरोपियों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन मोगली गाली देता रहा.
गुस्से में आकर आरोपियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच गुस्से में आकर वसंत ने पास रखे लकड़ी के बैट से मोगली के सिर पर वार कर दिया. मोगली गंभीर रूप से जख्मी हो गया. लोगों ने उसे पहले मेयो, फिर मेडिकल में भर्ती कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.