Bike Accident

नागपुर. अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराए बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई. यह घटना सदर थानांतर्गत सीपीडब्ल्यूडी क्वार्टर परिसर में हुई. मृतक एकात्मतानगर, जयताला निवासी राजेश व्यंकट पनघटे (36) बताया गया.

विगत 25 मई की रात राजेश अपनी मोटरसाइकिल क्र. एमएच-40/एजी-5494 पर अपने घर जा रहे थे. सीपीडब्ल्यूडी बंगले के पास राजेश का नियंत्रण छूट गया. बाइक सीधे इलेक्ट्रिक पोल से टकराई.

बुरी तरह जख्मी होने के कारण नागरिकों ने निजी अस्पताल में भर्ती किया. रविवार को राजेश की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.