
नागपुर. मानकापुर परिसर में ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. मृतक बक्सर, बिहार निवासी उमेश सुदामा पासवान (22) बताया गया. संभवत: वह ट्रेन में ही सवार था. रविवार की सुबह वह ट्रेन से गिर गया और टक्कर लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया. रेलवे के ट्रैकमैन अजय हेटे ने उसे मानकापुर-गोधनी अप लाइन पर जख्मी अवस्था में देखा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मानकापुर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.