uday samant
File Photo

    Loading

    नागपुर. उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने आरटीएम नागपुर विवि के कर्मचारियों की विविध मांगों पर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया. बुधवार को सामंत के साथ कर्मचारियों की बैठक हुई. सामंत ने आश्वासित प्रगति योजना लागू करने के बारे में 7 दिनों के भीतर निर्णय लेने का आश्वासन दिया. इसके लिए 2022-23 आर्थिक वर्ष में प्रावधान किया जाएगा.

    जिन कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गई है, उन्हें रकम वापस की जाएगी. उल्लेखनीय है कि आश्वासित प्रगति योजना रद्द किये जाने से राज्यभर के विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग लागू नहीं हो सका. उन्होंने कर्मचारियों को वेतन आयोग लागू करने का भी आश्वासन दिया.

    52 कर्मचारियों के वेतन संबंधी मुद्दे पर चर्चा के लिए कर्मचारी संगठन से 2 जून को मंत्रालय में चर्चा की जाएगी. इस संबंध में जल्द ही पत्र भेजा जाएगा. इस अवसर पर विवि कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मारोती बोरकर, याकुब शेख, जगदीश रमधम, विलास पंचम, नितिन पालकर, सचिन रामटेके, राजू कुकड़े, विजय ठवले, दिलीप लंगड़े, धनराज लंगड़े, रमेश इंगले, दीपक आष्टनकर, योगेश केवटे, मनोज मोरे, किशोर लोनारे आदि उपस्थित थे.