File Photo
File Photo

Loading

नागपुर. गश्त के दौरान क्राइम ब्रांच की यूनिट 5 ने बड़ी वारदात की तैयारी में बैठे अपराधी पर छापेमारी कर उसके पास से एक देसी कट्टा और 7 जिंदा कारतूस जब्त किये. आरोपी का नाम डिप्टी सिग्नल झोपड़पट्टी, मिनीमाता नगर निवासी झलेन्द्र किशनु लोधी (35) बताया गया. प्रतिबंधक कार्रवाई के बावजूद वह शहर सीमा में घूम रहा था.

जानकारी के अनुसार रात करीब 8.30 बजे क्राइम ब्रांच की टीम मिनी मातानगर में गश्त कर रही थी. इसी दौरान गुप्त जानकारी मिली कि झलेन्द्र परिसर में दुर्गाबाई बारले के घर में बैठा हुआ है. उसे तड़ीपार किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने बारले के घर पर छापेमारी की. पुलिस को मौके से झलेन्द्र मिल गया. तलाशी लेने पर उसके पास एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, मोबाइल समेत 17,500 रुपये का माल जब्त किया गया. उस पर अवैध तरीके से हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया.

यह कार्रवाई डीसीपी मुमक्का सुदर्शन, एसीपी मनोज सिडाम और पीआई पीआई किशोर पर्वते के मार्गदर्शन में एपीआई रियाज मुलानी, श्रीकांत साबले, सूरज भारती, पंकज तांबडे, सुनील वानखेड़े, जितेन्द्र दुबे, पंकज लांडे, हिमांश ठाकुर, प्रफुल्ल पारधी, गोपाल यादव, विकास चहांदे आदि द्वारा पूरी की गई.