Mumbai Vaccination Updates : Fake vaccination certificate gang busted in Mumbai amid rising Omicron cases in Maharashtra, police arrested two people
File Photo

    Loading

    नागपुर. शुक्रवार को गणेश चतुर्थी होने के कारण केवल एक दिन के लिए वैक्सीनेशन अभियान बंद रखे जाने के बाद पुन: शनिवार से अब नियमित रूप से वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी मनपा की ओर से उजागर की गई. उल्लेखनीय है कि वैक्सीनेशन अभियान शुरू करने के बाद लंबे समय तक नियमित रूप से वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से अभियान बीच-बीच में अटका रहा. किंतु गत 20 दिनों से राज्य सरकार द्वारा लगातार पर्याप्त मात्रा में कोविशील्ड का कोटा उपलब्ध कराया जा रहा है. यही कारण है कि अब शहर में दोनों डोज लेने वालों की संख्या 5.30 लाख के पार पहुंच गई है. अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लेने के लिए हर दिन अपील की जा रही है. कोरोना भले ही नियंत्रण में हो लेकिन भविष्य की चिंता को देखते हुए वैक्सीनेशन करना जरूरी है.

    ड्राइव इन वैक्सीनेशन भी रहेगा जारी

    बताया जा रहा है कि कोविशील्ड का पर्याप्त कोटा मिलने से मनपा और सरकार के मिलाकर कुल 150 वैक्सीन सेंटर पर सभी आयु वर्ग के लोगों को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कोविशील्ड का वैक्सीन नि:शुल्क दिया जाएगा. इसके अलावा शहर के 2 मॉल्स में ड्राइव इन वैक्सीनेशन का भी अभियान जारी रहेगा. जहां सभी आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा पूर्व निर्धारित सेंटर्स पर कोवैक्सीन का टीका भी उपलब्ध कराया जाएगा. कोविशील्ड और कोवैक्सीन पर्याप्त मात्रा में होने से इसके दोनों डोज दिए जाएंगे.

    पहला डोज

    स्वास्थ्य सेवक 46,685

    फ्रंट लाइन वर्कर 54,550

    18 प्लस आयु वर्ग 5,93,174

    45 प्लस आयु वर्ग 2,40,789

    45 प्लस कोमोरबिड 96,004

    60 प्लस आयु वर्ग 2,17,370

    पहला डोज  कुल 12,48,572

    दूसरा डोज

    स्वास्थ्य सेवक 28744

    फ्रंट लाईन वर्कर 37394

    18 प्लस आयु वर्ग 84343

    45 प्लस आयु वर्ग 194369

    45 प्लस कोमार्बिड 34733

    60 प्लस आयु वर्ग 151410

    दूसरा डोज – कुल 530993