Electricity

    Loading

    नागपुर. बिजली का बिल बकाया होने के चलते नागपुर और वर्धा जिले की अनेक जिला परिषद शालाओं की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी गई थी. बिना बिजली के बच्चों का कम्प्यूटर एजुकेशन भी प्रभावित हो रहा था और गर्मी के दिनों में पसीना बहाते हुए बच्चे और शिक्षक परेशान हो रहे थे.

    महावितरण के नागपुर परिमंडल के तहत आने वाले नागपुर व वर्धा जिले की ऐसी 115 शालाओं की बिजली शुरू करने की जानकारी दी गई है. बताया गया कि राज्य के शिक्षा विभाग ने महावितरण को लगभग 14 करोड़ रुपये दिए हैं. इसके चलते तत्काल ही 115 शालाओं की बिजली आपूर्ति बहाल की गई है. इनमें नागपुर की 49 और वर्धा की 66 शालाओं का समावेश है.