college students
Representative Photo

Loading

नागपुर. इंजीनियरिंग प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत मेरिट सूची घोषित होने के बाद सोमवार से ऑप्शन फॉर्म भरने की शुरुआत हो गई. मंगलवार तक ऑप्शन फॉर्म भरे जा सकेंगे. इस बार प्रवेश प्रक्रिया में देरी की वजह से छात्रों की परेशानी बढ़ी है. अनेक राज्यों में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो गई हैं लेकिन महाराष्ट्र में इस बार कोविड की वजह से हर काम देरी से चल रहा है. इसका खामियाजा कॉलेजों को भुगतना पड़ सकता है.

विभाग के 48 इंजीनियरिंग कॉलेजों में करीब 17,000 सीटों का समावेश है. इस बार विभाग से करीब 65,000 छात्रों ने आवेदन किया था. छात्रों की संख्या देखकर तो लग रहा था कि ठीकठाक प्रवेश हो सकेंगे लेकिन प्रक्रिया में देरी की वजह से अनेक छात्रों ने प्रवेश से मुंह मोड़ लिया.

ऑप्शन फॉर्म के बाद 2 दिसंबर को कॉलेजों का अलाटमेंट किया जाएगा, जबकि 3-5 दिसंबर तक छात्रों को कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. 7 दिसंबर से दूसरे राउंड के लिए ऑप्शन फॉर्म भरने की शुरुआत होगी.