आधार पैन की जानकारी न दें, ईपीएफओ ने सदस्यों को फिर किया आगाह

    Loading

    नागपुर. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि के बीच सोशल मीडिया पर अपने सदस्यों के लिए नए साल में अलर्ट जारी किया है.

    उसने सदस्यों को आगाह करते हुए चेताया है कि वे अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फोन या सोशल मीडिया पर किसी को भी कोई निजी जानकारी शेयर न करें. कुछ लोग ईपीएफओ से आधार, पैन, यूएएन, बैंक खातों या ओटीपी जैसी सेवाओं के बदले में व्यक्तिगत जानकारी की मांग कर रहे हैं, जो मुसीबत बन सकते हैं.

    पीएफ संगठन ने यह स्पष्ट किया कि वे कभी भी फोन, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि द्वारा व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगते हैं. ईपीएफओ का कहना है कि ‘किसी भी सेवा के लिए वो कभी भी व्हाट्सएप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई पैसा जमा करने के लिए नहीं कहता है. साथ ही अवांछित कॉल या संदेशों का जवाब न देने की भी बात कही गई है.