Sweden: Man fell on another person from the seventh floor of the building, both died
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. पांचपावली पुलिस को जानकारी मिली थी कि लालगंज के खैरीपुरा में स्थित मूलचंद बिनेकर उर्फ सावजी (59) के मकान में जुआ चल रहा है. खबर के आधार पर पुलिस की टीम छापा मारने के लिए पहुंची. बताया जाता है कि भागने के चक्कर में मूलचंद इमारत से गिर गए. उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर परिसर में हड़कंप मच गया. मूलचंद के परिजन पुलिस पर आरोप कर रहे हैं. खैरीपुरा में मूलचंद सावजी का 3 मंजिला मकान है. तल मंजले पर मूलचंद सावजी भोजनालय चलता है. जबकि दूसरे माले पर रम्मी क्लब चलता है. समय-समय पर यहां तीन पत्ती भी चलती है. इसके पहले भी पुलिस मूलचंद पर कार्रवाई कर चुकी है.

    रविवार को पुलिस को जानकारी मिली कि मूलचंद ने अपने घर के ऊपरी माले पर बड़ा जुआ भराया है. खबर मिलते ही टीम ने इमारत में छापा मारा. इस दौरान एक जुआरी वहां से भाग निकला. पुलिस ने जुआ का साहित्य जब्त किया और मूलचंद के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान मूलचंद ने लघुशंका का बहाना बनाया. तभी वह मौका पाकर दूसरे माले से भागने का प्रयास किया और नीचे गिर गया. मूलचंद के नीचे गिरते ही परिसर में हड़कंप मच गया. सिर और पैर पर गंभीर चोटें आईं.

    परिजनों की चीख-पुकार मचने लगी. पुलिसकर्मियों ने फौरन मूलचंद को वाहन से मेयो अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. इससे तनाव का वातावरण बन गया. खबर मिलते ही डीसीपी गजानन राजमाने भी मौके पर पहुंचे. परिसर में कोई अनुचित घटना न हो इसीलिए तगड़ा बंदोबस्त लगाया गया.

    राजमाने ने बताया कि भागने का प्रयास करते समय मूलचंद हादसे का शिकार हुआ. परिजनों द्वारा पुलिस पर धक्का देने का आरोप लगाया गया. राजमाने ने कहा कि प्रकरण की पूरी जांच होगी. इमारत में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. उसकी फुटेज भी खंगाली जा रही है. प्राथमिक जांच में भागते समय यह हादसा होने की पुष्टि हुई है. वहीं मूलचंद की मौत से गुस्साए लोगों ने देर रात तक थाने में धरना देकर बैठे थे.