File Photo : PTI
File Photo : PTI

  • कृत्रिम टैंकों की मनपा ने की थी व्यवस्था

Loading

नागपुर. विजयादशमी के दिन जयकारों के साथ माता रानी को विदाई दी गई. शहर के तालाब परिसरों में बनाए गए कृत्रिम टैंकों में दुर्गा मूर्तियों विसर्जन किया गया. मनपा ने गांधीसागर, सोनेगांव, फुटाला तालाब परिसर में ये टैंक तैयार किये थे. मेयर दयाशंकर तिवारी और आयुक्त राधाकृष्णन बी ने नागरिकों से कृत्रिम टैंक में ही प्रतिमा विसर्जन की अपील की थी.

जिसके चलते तीनों ही जगहों पर 252 प्रतिमाएं विसर्जित की गईं. इसके अलावा 10,191 घट विसर्जन भी इन टैंकों में किया गया. मनपा की ओर से जानकारी दी गई कि विसर्जन स्थलों से 5.261 टन निर्माल्य संकलित किये गए. पर्यावरणपूरक उत्सव आयोजति करने में मनपा की टीम को ग्रीन विजिल फाउंडेशन के सदस्यों ने सहकार्य किया. फाउंडेशन के कौस्तभ चॅटर्जी, सुरभि जयस्वाल, मेहुल कोसुरकर सहित सदस्यों ने सहकार्य किया.

दीक्षाभूमि परिसर में स्वच्छता

मनपा की टीम ने लगातार तीन दिनों तक दीक्षाभूमि परिसर को स्वच्छ रखने का काम किया. हर जोने के 15 स्वच्छता निरीक्षकों की देखरेख में एक पाली में 150 कर्मचारी तैनात किये गए थे. तीन पानी में 450 स्वच्छता कर्मी परिसर की सफाई में जुटे रहे.