suicide
File Photo

Loading

नागपुर. बीमारी से तंग आकर एक महिला ने जान दे दी. यह घटना अंबाझरी थाना क्षेत्र में हुई. मृतक जयनगर, पांढराबोड़ी निवासी कला गोपाल पेंदाम (50) बताई गई. कला काफी समय से बीमार थी. उपचार करवाने के बाद भी आराम नहीं था इससे तनाव में थी. शुक्रवार को कला ने अपने घर में विष प्राशन कर लिया. परिजनों ने मेयो अस्पताल में भर्ती किया. रविवार की दोपहर कला की उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.