40 Chinese among 150 people booked by Mumbai EOW for fraudulently becoming directors of Indian firms

    Loading

    नागपुर. बड़ा ताजबाग परिसर में चल रही अतिक्रमण उन्मूलन कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को ज्वाला धोटे के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया. इस दौरान अपराधी आबू उर्फ फिरोज खान के चाचा ने ताजुद्दीन बाबा सजदानशीन सैयद तालेफ ताजी को जान से मारने की धमकी दी और गालीगलौज की गई.

    पुलिस ने तालेफ की शिकायत पर आबू के चाचा आमिर खान, ज्वाला धोटे, रूबीना पटेल, आबू के बेटे राजा व राजू और आकिब अहमद मुन्ना खान सहित 80 से 90 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. तालेफ ने अपनी शिकायत में बताया कि मनपा द्वारा पुलिस बंदोबस्त के साथ ताजबाग परिसर में जमा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी. उसके विरोध में यह मोर्चा निकाला गया था लेकिन उनके घर के सामने नारेबाजी होने लगी. तब ज्वाला धोटे के साथ आमिर खान सहित और भी कई लोग थे.

    तालेफ अपने घर से बाहर निकले तो प्यारे खान, पुलिस प्रशासन और तालेफ के मर्दाबाद के नारे लगने लगे. इसी दौरान आमिर ने पुलिस विभाग द्वारा मुहैया करवाए गए पुलिस कांस्टेबलों के सामने उन्हें फर्से से गर्दन काटने की धमकी दी. उन्हें गालियां भी दी गईं. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.