Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    नागपुर. प्रतापनगर थानातंर्गत एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट से खरीदी के बाद डिलीवर हुए पार्सल को रिटर्न के नाम पर 87,829 रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. आरोपी का नाम कुणाल बताया गया है.

    प्राप्त जानकारी के अनुसार,पर्सिस्टेंट आईटी सॉल्यूशन में कुणाल ने एमेजॉन शॉपिंग वेबसाइट पर फर्जी एकाउंट बनाकर सामान खरीदी किया करता था.

    उसने डिलीवरी एसोसिएट के साथ मैत्रीपूर्वक संबंध बना लिये लेकिन डिलीवर हुए पार्सल में से असली और अच्छी कंडीशन को प्रोडक्ट अपने पास रख लेता था फिर रिटर्न के नाम पर पार्सल में खराब चीज भरकर लौटा देता था और रिफंड भी ले लेता था. इस प्रकार कुणाल ने 3 जुलाई 2021 से 17 जुलाई 2021 के बीच कुल 87,829 रुपये की धोखाधड़ी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.