fraud
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. व्यापार के नाम पर साइबर ठग महिला ने एक व्यक्ति को 5.66 लाख रुपये का चूना लगा दिया. पुलिस ने रघुजीनगर निवासी देवेंद्र रामभाऊ कलंबे (45) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. अप्रैल में देवेंद्र के वाट्सएप पर मलेशिया निवासी ब्रिटनी नामक महिला ने मैसेज किया. दोनों के बीच अच्छी पहचान हो गई.

    ब्रिटनी ने बताया कि वह साथ मिलकर भारत से वाइन और मसालों की ट्रेडिंग करना चाहती है. इस व्यापार में पैसा निवेश करने पर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. उसके कहने पर देवेंद्र ने 5.66 लाख रुपये का ऑनलाइन पेमेंट किया. लगातार उन्हें झांसा देकर टालमटोल करती रही और बाद में संपर्क तोड़ लिया. देवेंद्र ने प्रकरण की शिकायत सक्करदरा पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है.