Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud
FIle Pic

    Loading

    नागपुर. पुश्तैनी प्लॉट पर एक व्यक्ति की नीयत बिगड़ गई. फर्जी दस्तावेज बनाकर प्लॉट अपनी पत्नी को बेचकर भाई-बहनों के साथ धोखाधड़ी की. एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में भोलेनगर, पिपला रोड निवासी संदीप विट्ठलराव इंगले (40) और उसकी पत्नी अनुपमा (35) का समावेश है.

    पुलिस ने राजगृहनगर, डिगडोह निवासी अनिल विट्ठलराव इंगले (54) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. अनिल के पिता का मौजा डिगडोह में एक प्लॉट था. इस पर 6 भाई-बहनों का हिस्सा था लेकिन संदीप ने उन्हें भनक भी नहीं लगने दी.

    वर्ष 2013 से 2015 के बीच उसने अपनी पत्नी अनुपमा के साथ मिलकर प्लॉट की फर्जी टैक्स रसीद, सातबारा और प्रतिज्ञापत्र बनाया. इन दस्तावेजों के जरिए प्लॉट अपनी पत्नी को बेच दिया. धोखाधड़ी का पता चलने पर अनिल ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.