knife
Representative Image (File Photo)

Loading

नागपुर. पांचपावली थानाक्षेत्र में पूराने विवाद में 2 युवकों ने अपने ही दोस्त के सीने और पीठ में चाकू घोंपकर जान से मारने का प्रयास किया. जख्मी युवक का ही हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके नाम शेख शाहिद कलमा मुर्तजा (29) और शेख शाहरुख जाकिर हुसैन (36) बताये गये हैं. दोनों ही टेका निवासी है और रिश्ते में भाई लगते हैं. जबकि जख्मी युवक का नाम बाबा बुद्धनगर निवासी नीतेश उर्फ चिंटू प्रदीप कुरील (31) है.

नीतेश के 2 छोटे भाई हैं और उनकी शादी हो चुकी है. जबकि नीतेश कुछ नहीं करता और अविवाहित है. जानकारी के अनुसार आरोपियों और नीतेश तीनों एक दूसरे को जानते थे और किसी समय दोस्त भी थे. हालांकि कुछ महीनों पहले उनके बीच कुछ विवाद हुआ था. घटना की रात करीब 11.15 बजे जब नीतेश अपने घर में बैठा हुआ था तब आरोपियों ने उसे बाहर बुलाया. फिर तीनों बात करते हुए गली नंबर 3 में पहुंचे. वहां उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया.

इस बीच दोनों आरोपियों में से किसी एक ने अपने पास का चाकू निकालकर नीतेश सीने और पीठ में मार दिया. गंभीर रूप से जख्मी नीतेश वहीं गिर पड़ा. दोनों आरोपी वहां से भाग गये. उधर मोहल्ले में शोर मचते ही नीतेश का छोटा भाई अलंकार और अन्य लोग मौके पर पहुंचे. खून से लथपथ नीतेश को हॉस्पिटल ले जाया गया.

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. कुछ ही देर में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उधर नीतेश की हालत काफी गंभीर होने से वह बयान नहीं दे सका. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.