Nitin raut
नितिन राउत (फाइल फोटो)

Loading

नागपुर. लोकसभा सचिवालय ने कमाल की तत्परता दिखाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी रद्द करने की कार्रवाई की. लोकतंत्र का खून करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ 4 अप्रैल को शाम 6 बजे कमला चौक में पूर्व मंत्री नितिन राऊत की निषेध सभा आयोजित की गई है. कांग्रेस की इस निषेध सभा में अन्य मित्र दल भी शामिल होंगे.

बताया गया कि सभा में मोदी-अदानी संबंध, अदानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ कहां से आए, संसद न्यायालय, मीडिया को कार्य करने की स्वतंत्रता है या नहीं जैसे सवाल उठाए जाएंगे.

पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी, कुणाल राऊत, सीपीआई के जम्मू आनंद, रिपाई विदर्भ के दिनेश अंडरसहारे, शिवसेना के प्रमोद मानमोड़े, राकां के शब्बीर विद्रोही सहित अन्य दलों के नेता इसमें शामिल होंगे. प्रदेश कमेटी के महासचिव संजय दुबे, शहर कमेटी उपाध्यक्ष बंडोपंत टेंर्भूणे ने नागरिकों से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है.