Representative Photo
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक संजय चंदेर के निर्देश पर गांजा तस्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल आरपीएफ ने एक माह में 110.80 किग्रा गांजा जब्त किया. इसकी कीमत 5,84,000 रुपये आंकी गई. खास बात रही कि 9 मामलों में 9 आरोपी भी गिरफ्तार किए गए. इस पूरे अभियान में एसईसीआर जोन में 12 टीमें बनाई गई थी.

    ओडिशा को गांजा तस्करी का हब माना जाता है. यहां से चलने वाली अधिकांश ट्रेनें एसईसीआर जोन के नागपुर, बिलासपुर और रायपुर मंडलों से होकर गुजरती हैं. यही कारण है कि इन मंडलों से गुजरने वाली ट्रेनों में जमकर गांजा तस्करी होती है. ऐेसे में नशे के खिलाफ आरपीएफ ने उक्त विशेष अभियान चलाया था.