NCP Youth Congress

    Loading

    नागपुर. मनपा चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अवधि समाप्त हो रही है. इसके बावजूद नागपुर मनपा चुनाव का पता ठिकाना नहीं है. राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से शहर अध्यक्ष दूनेश्वर पेठे के नेतृत्व में राज्यपाल को 1,000 पत्र पोस्ट कर तत्काल चुनाव करवाने की मांग की गई. राकां कार्यकर्ताओं ने इतवारी पोस्ट ऑफिस के सामने एकत्र होकर पत्र पोस्ट किए.

    पेठे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अवधि समाप्त होने के चलते तत्काल चुनाव करवाना अनिवार्य था लेकिन सत्ता में वापस नहीं आने के भय से चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं. सुको के आदेश का उल्लंघन राज्य सरकार कर रही है. उन्होंने राज्यपाल व चुनाव आयोग को इस संदर्भ में संज्ञान लेने की जरूरत बताई.

    राज्यपाल के ध्यानाकर्षण लिए राकां द्वारा हजारों लेटर पोस्ट किए गए, साथ ही कहा गया कि सरकार सुको के आदेश का सम्मान करते हुए जल्द चुनाव करवाए. इस दौरान शेखर सावरबांधे, अनिल अहिरकर, प्रकाश गजभिये, दीनानाथ पडोले, विशाल खांडेकर, जानबाजी मस्के, ईश्वर बालबुधे, अफजल फारूकी, वर्षा श्यामकुले, रमन ठवकर, श्रीकांत घोगरे, राजू जैन, संतोष सिंह, रिजवान अंसारी, अर्शद विद्रोही, रवि पराते, रुद्र धाकडे, अश्विन जवेरी, अरविंद भाजीपाले, राजा बेग, वसीम लाला, आशुतोष बेलेकर, रेखा कुपाले, मिलिंद मानापुरे, मिलिंद वाचनेकर, अर्चना वावू, नंदा चांदपूरकर, भारती गायधने, रेखा गौर, सुकेशनी नारनवरे, कपिल नारनवरे, श्रद्धा हाडगे, उर्मिला राऊत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.