Ganja Seized

    Loading

    नागपुर. गुप्त सूचना के आधार पर लोहमार्ग पुलिस नागपुर ने ट्रेन 12409 रायगड़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 42.130 किग्रा गांजा पकड़ा गया. इसकी कुल कीमत 4,25,000 रुपये आंकी गई. एक आरोपी भी गिरफ्तार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार जानकारी मिली कि उक्त ट्रेन के एसी कोच में बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी हो रही है.

    जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम ने प्लेटफार्म 3 पर फिल्डिंग लगा दी. ट्रेन के आते ही तलाशी शुरू कर दी गई. इसी बीच बी3 कोच की बर्थ नंबर 12 के नीचे 4 बैग देखें. शक होने पर उन्हें खोलकर देखा गया तो उसमें बड़े-बडे पैकेट दिखाई दिये जिसमें से नशीले पदार्थ सरीखी बदबू आ रही थी. वहीं बर्थ नंबर 12 पर बैठे व्यक्ति पर शक होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया. 

    कबूली की तस्करी

    सारा माल और उक्त व्यक्ति को ट्रेन से उतारकर तलाशी ली गई. बैग में गांजा होना पाया गया. कड़ाई से पूछने पर उसने गांजा तस्करी में शामिल होने की कबूली दी. उसे तुरंत गिरफ्तार सारा माल जब्त कर लिया गया. बैग में 42 किग्रा से अधिक गांजा मिला. यह कार्रवाई जीआरपी के पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार तथा अपर पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी हेमंत शिंदे के मार्गदर्शन में पीआई मनीषा काशिद के नेतृत्व में एपीआई संदीप गोंडाणे, एएसआई दीपाली खरात, विजय तायवाडे, ओमप्रकाश भलावी, विवेक चहांदे, पटले, योगेश घुरडे, गजानन शेलके, मुकेश नरुले, रोशन मोगरे, समीर खाडे, प्रफुल्ल लांजेवार, भुपेश धोंगडी, वनिता खडसे आदि ने की.